देहरादून: उत्तराखंड में सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन करने की तैयारी की जा रही है. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक कर बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंता जताई थी. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन करने की जरूरत पड़ने पर यह कदम उठाए जाने के लिए भी कहा था. इसके बाद अब इस पर फैसला ले लिया गया है, और आज इसकी एडवाइजरी जारी कर दी जाएगी. खास बात यह है कि व्यापारियों की तरफ से भी सप्ताह में 5 दिन ही मार्केट खोले जाने की बात कही जा रही थी. फिलहाल 2 दिन लॉकडाउन करने का फैसला 1 हफ्ते के लिए ही होगा.
दरअसल कल एक दिन में ही उत्तराखंड में कोरोना के 199 मामले सामने आए थे. जब से कोरोना हुआ है तब से उत्तराखंड में ये एक दिन में कोरोना के इतने ज्यादा केस नहीं आए थे. इसी कारण सरकार हफ्ते में दो दिन यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करेगी.
शनिवार और रविवार को उत्तराखंड में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन - lockdown
शनिवार और रविवार को उत्तराखंड में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
11:03 July 17
उत्तराखंड में सप्ताह के दो दिन होगा पूर्ण लॉकडाउन, आज जारी हो सकती है एडवाइजरी
Last Updated : Jul 17, 2020, 11:48 AM IST