उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्य सचिव को लोकसभा में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर सीएम ने दी बधाई - Cm trivendra singh Rawat

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को लोक सभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव के पद पर नियुक्त किये जाने पर बधाई दी है.

Utpal Kumar singh
Utpal Kumar singh

By

Published : Nov 30, 2020, 10:28 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव के पद पर नियुक्त किये जाने पर बधाई और शुभकामनायें दी हैं.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह आज लोकसभा में महासचिव के पद पर नियुक्त कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्पल कुमार अपने नये दायित्व का पूरी निष्ठा और कुशलता से निर्वहन करेंगे.

पढ़ें-चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे BJP अध्यक्ष नड्डा, सबसे पहले करेंगे ये काम

बता दें कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को 1 दिसंबर 2020 से कैबिनेट सचिव के रैंक और दर्जे में लोकसभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव के पद पर नियुक्त किया है. उत्तराखंड से मुख्यसचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उत्पल कुमार सिंह लोक सभा सचिवालय के सचिव के पद पर नियुक्त किये गए थे और 30 नवंबर को लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव के कार्यकाल पूरे हो जाने के बाद उन्हें महासचिव लोकसभा के पद पर नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details