उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र ने मोदी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को बताया ऐतिहासिक, दी बधाई - One year of central government

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 1 साल पूरे होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

पीएम को दी बधाई
पीएम को दी बधाई

By

Published : May 30, 2020, 4:42 PM IST

देहरादून: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 1 साल पूरे होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. इस दौरान सीएम ने केंद्र के एक साल को ऐतिहासिक बताया. इसके साथ ही सीएम ने बड़े निर्णय लेने की बात कही.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने अपना 1 साल पूरा कर लिया है. इस दौरान ऐसे कई फैसले केंद्र सरकार की तरफ से किए गए जो खासे चर्चाओं में रहे. जिसमें तीन तलाक कानून, करतारपुर कॉरिडोर, जेएंडके में धारा-370 हटाना, नागरिकता कानून मुख्य थे. इसके साथ ही अयोध्या राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला शामिल है.

वहीं सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार महामारी के दौरान भी बेहद सजगता के साथ निर्णय ले रही है, जो कोरोना को हराने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंंने कहा कि अभी केंद्र सरकार 4 साल और काम करेगी. जिसमें देश के आगे बढ़ने का रास्ता तैयार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details