देहरादून: हरिद्वार सांसद और केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का आज 60वां जन्मदिन है. निशंक को जन्मदिन के अवसर पर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा बधाईयां दी जा रही है. वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी.
सीएम ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री @DrRPNishank जी तैं जन्मबारै भौत भौत बधै. भगवान बद्री विशाल की कृपा आप पर बणी रौ, आप सदनी राजी ख़ुशी अर दीर्घायु रैयां, इनि कामना च. लिखकर बधाई दी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार रमेश पोखरियाल निशंक के लिए आज का दिन सबसे खास है. बता दें किआज ही के दिन साल 1959 में निशंक का जन्म पौड़ी गढ़वाल में हुआ था. केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री निशंक आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. निशंक को जन्मदिन के अवसर पर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा बधाईयां दी जा रही है.
वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी. सीएम ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री @DrRPNishank जी तैं जन्मबारै भौत भौत बधै. भगवान बद्री विशाल की कृपा आप पर बणी रौ, आप सदनी राजी ख़ुशी अर दीर्घायु रैयां, इनि कामना च. लिखकर बधाई दी.
बताते चलें कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी पर्वतीय अचंलों की भाषा को बढ़ावा देने की बात कह चुके हैं. कई मौकों पर उन्होंने पहाड़ी भाषा को पहचान देने की बात कही.