देहरादून: राजधानी के घंटाघर पर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत साफ करते नजर आए. सीएम रावत ने मूर्ति की धुलाई कर कपड़े से अच्छी तरह साफ किया. नेताओं की सफाई की तस्वीरें मुख्यमंत्री तक ही सीमित नहीं थी. नैनीताल से सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट तो झाड़ू लेकर ही मूर्ति के चारों तरफ सफाई करते दिखाई दिए.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस कड़ी में घंटाघर स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को साफ किया गया और इसके आसपास फैली गंदगी को भी हटाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को ही सेवा मानते हैं और इसीलिए पार्टी ने उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए स्वच्छता अभियान को चलाया है.