देहरादून:बीजेपी के दो विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच चल रहे वाक युद्ध की वजह से दोनों को आज मुख्यमंत्री ने तलब किया. सीएम आवास में एक घंटे हुई मीटिंग के बाद दोनों विधायकों के बीच पनपा विवाद खत्म हो गया है. विधायक देशराज ने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हुई मीटिंग के बाद कुंवर चैंपियन और उनके बीच सब कुछ सामान्य हो गया है. लेकिन विधायक चैंपियन ने मीडिया के सामने अपनी बात नहीं रखी. बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान दोनों विधायकों को सीएम ने फटकार लगाते हुए विवाद खत्म करने और भविष्य में ऐसी बयानबाजी न करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री आवास में विवाद को लेकर हुई मीटिंग के बाद दोनों विधायक प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल के साथ उनकी गाड़ी से मुख्यमंत्री आवास से बाहर आये. दरअसल, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बड़बोले बयानों के बाद पार्टी ने दोनों MLA को अनुशासनहीनता का नोटिस भेजा था, बावजूद इसके विवादित बयानों का सिलासिला नहीं थमा था. इसी वजह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दोनों विधायकों को CM आवास बुलाकर अपना पक्ष रखने को कहा और विवादित बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा. बुलावे के बाद विधायक देशराज कर्णवाल पत्नी समेत सीएम आवास पहुंचे तो वहीं चैंपियन एक घंटे की देरी से वहां पहुंचे. सीएम आवास में प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल भी मौजूद रहे.