उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM की फटकार के बाद खत्म हुआ विधायक चैंपियन और कर्णवाल में विवाद, नहीं देना होगा नोटिस का जवाब

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों विधायकों को अपना पक्ष रखने और विवादित बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांगने के लिए CM आवास बुलाया था. एक घंटे हुई इस मुलाकात के बाद विवाद खत्म हो गया.

कर्णवाल और चैंपियन

By

Published : Apr 18, 2019, 9:10 AM IST

Updated : Apr 18, 2019, 2:36 PM IST

देहरादून:बीजेपी के दो विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच चल रहे वाक युद्ध की वजह से दोनों को आज मुख्यमंत्री ने तलब किया. सीएम आवास में एक घंटे हुई मीटिंग के बाद दोनों विधायकों के बीच पनपा विवाद खत्म हो गया है. विधायक देशराज ने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हुई मीटिंग के बाद कुंवर चैंपियन और उनके बीच सब कुछ सामान्य हो गया है. लेकिन विधायक चैंपियन ने मीडिया के सामने अपनी बात नहीं रखी. बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान दोनों विधायकों को सीएम ने फटकार लगाते हुए विवाद खत्म करने और भविष्य में ऐसी बयानबाजी न करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री आवास में विवाद को लेकर हुई मीटिंग के बाद दोनों विधायक प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल के साथ उनकी गाड़ी से मुख्यमंत्री आवास से बाहर आये. दरअसल, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बड़बोले बयानों के बाद पार्टी ने दोनों MLA को अनुशासनहीनता का नोटिस भेजा था, बावजूद इसके विवादित बयानों का सिलासिला नहीं थमा था. इसी वजह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दोनों विधायकों को CM आवास बुलाकर अपना पक्ष रखने को कहा और विवादित बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा. बुलावे के बाद विधायक देशराज कर्णवाल पत्नी समेत सीएम आवास पहुंचे तो वहीं चैंपियन एक घंटे की देरी से वहां पहुंचे. सीएम आवास में प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल भी मौजूद रहे.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

दोनों विधायकों के बीच विवाद तब उत्पन्न हुआ जब खानपुर विधायक चैंपियन ने हरिद्वार लोकसभा सीट से अपनी पत्नी के लिए टिकट मांगा. इस दावेदारी के बाद झबरेड़ा विधायक कर्णवाल ने बयान दिया कि लोकतांत्रिक देश में राजा रानी के पेट से नहीं बल्कि नौकरानी के पेट से पैदा होगा. इसके बाद उन्होंने कहा अगर चैंपियन अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं तो उनकी पत्नी भी लोकसभा सीट की मजबूत दावेदार हैं. इसके बाद से चैंपियन और कर्णवाल के बीच शुरू हुई बड़बोली बयानबाजी. बीजेपी के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने तो झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में भी तहरीर दे डाली, जिसके बाद मामला और तूल पकड़ता गया.

Last Updated : Apr 18, 2019, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details