देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शुक्रवार को यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में विधिवत गृह प्रवेश किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
देहरादून: बंशीधर भगत के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम त्रिवेंद्र - देहरादून न्यूज
आज देहरादून में यमुना कॉलोनी स्थित अपने नये आवास में बंशीधर भगत ने विधिवत पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया.
पढ़ें-बेरोजगारी को लेकर हरदा ने भाजपा पर साधा निशाना, पदयात्रा और सांकेतिक धरने की दी चेतावनी
गृह प्रवेश कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और केंद्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी पहुंचे रहे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि अबतक वह विधायक हॉस्टल में प्रदेश की जनता से मुलाकात करते थे, जहां पर जगह काफी कम थी. लेकिन अब वे यमुना कॉलोनी के सरकारी आवास में लोगों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले यह आवास में पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को अलॉट था.