ऋषिकेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीते दिन अपने परिवार के साथ ऋषिकेश पहुंचे थे. उसके बाद बैराज रोड से होते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में बने गेस्ट हाउस में रात बिताई. आज सुबह उन्होंने हाथियों को फल खिलाया और भ्रमण भी किया.
जानकारी के मुताबिक, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत निजी कार्यक्रम के तहत राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज पहुंचे हैं. यहां गढ़वाल मंडल विकास निगम के चीला स्थित अतिथि गृह में उन्होंने रात्रि विश्राम किया. आज सुबह मुख्यमंत्री चीला में राजाजी पार्क प्रशासन के द्वारा बनवाई जा रही चीला सफारी मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर मौजूद पार्क निदेशक डीके सिंह से निरीक्षण को लेकर वार्ता की.