उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमवती अमावस्या को लेकर CM की जनता से अपील, घरों में ही रहकर भाव से करें मां गंगा का स्मरण

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मेरी आप सभी से विनम्र प्रार्थना है कि आप सरकार के साथ मिल कर इस महामारी से लड़ने के लिए संकल्प लें. आप पूरे श्रद्धापुर्वक अपने घरों में मां गंगा का स्मरण करके पवित्र भावों से स्नान करें.

cm-appeals-to-the-public-on-somavati-amavasya
सोमवती अमावस्या को लेकर CM की जनता से अपील

By

Published : Jul 18, 2020, 10:17 PM IST

देहरादून:20 जुलाई को पड़ने वाली सोमवती अमावस्या को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से अपील की है. जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इस बार गंगा स्नान से परहेज कर घर पर ही मां गंगा का स्मरण करने की अपील की है. इस दौरान सीएम ने कहा हर किसी की इच्छा होती है कि वो इस दिन मां गंगा में स्नान कर पुण्य का भागी बने, पर इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से कहा कि फिलहाल परिस्थितियां सामान्य नहीं हैं. जिसके कारण सामूहिक स्नान से परहेज करें. उन्होंने कहा परिस्थितियां सामान्य होंगी तो फिर हम पूरी सादगी, श्रद्धा और विश्वास के साथ मां गंगा में स्नान कर सकेंगे.

सोमवती अमावस्या को लेकर CM की जनता से अपील

पढ़ें-कंटेनमेंट जोन में मारपीट का वीडियो वायरल, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री ने कहा हम सब जानते हैं कि देश पिछले चार-पांच महीनों से कोरोना महामारी का प्रकोप झेल रहा है. ऐसे में सबके सहयोग से ही इस महामारी को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा भारत एक त्योहारों का देश है, हमारी धार्मिक मान्यताएं हैं. इस दौरान तमाम ऐसे सामाजिक कार्य होते हैं, मगर हमें परिस्थितियों के अनुसार ही चलना होगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में 4,102 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 51 की मौत

उन्होंने कहा कि मेरी आप सभी से विनम्र प्रार्थना है कि आप सरकार के साथ मिल कर इस महामारी से लड़ने के लिए संकल्प लें. आप पूरे श्रद्धापुर्वक अपने घरों में रहकर मां गंगा का स्मरण करके पवित्र भावों से स्नान करें उसका पुण्य लाभ हम सबको मिलेगा. मुझे विश्वास है कि आप सब का आर्शीवाद और सहयोग हमें मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details