देहरादून: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विकास योजनाओं का पिटारा खोल दिया है. गुरुवार को अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने जहां कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया तो वहीं करीब 14 योजनाओं की घोषणा की. सीएम ने सभी योजनाओं का शिलान्याय और लोकार्पण देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअली किया.
सल्ट विधानसभा सीट के लिए मुख्यमंत्री ने जहां 35.13 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया तो वहीं उन्होंने 3.31 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि मरचूला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए हर साल पर्यटन विभाग के सहयोग से दिवंगत विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना की स्मृति में एडवेंचर मीट का आयोजन किया जाना. वहीं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला कुणीधार का नाम दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के नाम पर रखे जाने और उनकी मूर्ति सहित स्मारक का निर्माण किये जाने की घोषणा की.
पढ़ें-कैबिनेट फैसला: मुख्यमंत्री घसियारी योजना और वन भूमि नवीनीकरण को मंजूरी
सल्ट विधानसभा सीट के लिए सीएम ने की घोषणाएं
- मरचूला में एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण किया जाएगा.
- मोलेखाल सल्ट स्थित तहसील परिसर में स्थित भवनों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा.
- मछोड़ उप तहसील में तहसील भवन और आवासीय भवनों का निर्माण.
- भिकियासैंण से मरचूला तक रामगंगा नदी के किनारे के क्षेत्र को एंगलिंग हब के रूप में विकसित करना.
- सल्ट विधानसभा सीट के समस्त प्राथमिक विद्यालयों का रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कायाकल्प किया जाना.
- विकासखंड सल्ट खुमाड़ के विकासखण्ड कार्यालय एवं आवासीय भवन का सुदृढ़ीकरण करना.
- राजकीय इंटर कॉलेज पैसिया के भवन का निर्माण किया जायेगा.
- रतखाल से हनेड़-बसेड़ी तक मोटर मार्ग का निर्माण किया जाना.
- हरड़ा-नगचूला मोटर मार्ग का भिकियासैंण तक मिलान किया जाना.
- हरड़ा में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी.
- राजकीय इण्टर कॉलेज मछोड़ के भवन का निर्माण करना और राजकीय इंटर कॉलेज मछोड़ को करगिल शहीद गोपाल सिंह रावत के नाम पर रखे जाने की घोषणा शामिल है.