उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र और योगी ने बर्फबारी में किए बाबा केदार के दर्शन - केदारनाथ धाम के कपाट बंद

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज तड़के चार बजे सर्द मौसम के बीच बाबा केदारनाथ के दर्शन किए.

kedarnath temple
केदारनाथ धाम

By

Published : Nov 16, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 8:49 AM IST

देहरादूनःप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के बंद कर दिए जाएंगे. बीती रात बाबा केदार के धाम में हल्की बर्फबारी हुई. बर्फबारी सुबह तक जारी रही. इससे केदारनाथ में मौसम सुहावना होने के साथ ठंड में भी इजाफा हो गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी केदारनाथ में मौजूद हैं. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री कपाट बंद होने के मौके पर साक्षी बनेंगे.

केदारनाथ आरती में शामिल हुए सीएम योगी और सीएम त्रिवेंद्र.

बता दें कि बीते शाम सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा केदार के दर्शन किए थे. साथ ही केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया था. आज तड़के चार बजे भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने सर्द मौसम के बीच बाबा केदार के दर्शन किए. जबकि, सीएम त्रिवेंद्र भजन गाते हुए झूमते हुए भी नजर आए. दोनों सीएम आज कपाट बंद होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंःबाबा केदार के दर पहुंचे योगी और त्रिवेंद्र, 2022 की रणनीति के लिए माना जा रहा खास

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ के बाद बदरीनाथ जाने का कार्यक्रम भी है. वहां भगवान बदरी-विशाल का आशीर्वाद लेने के साथ ही योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बनाए जा रहे विश्राम गृह के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Last Updated : Nov 16, 2020, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details