ऋषिकेशःग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद गैरसैंण में पहली बार स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचेंगे. वे विधानसभा भवन में तिरंगा लहराएंगे. यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी है.
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जाएंगे. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी गैरसैंण पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री और स्पीकर वहां ध्वजारोहण के साथ ही पौधारोपण भी करेंगे. इस कार्यक्रम की जानकारी स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने खुद दी है.