देहरादून: गलवान घाटी में भारतीय जवानों के साथ हुई हिंसा से लोगों में उबाल है. देशवासी, सत्तादल और विपक्ष सेना के लिए और सेना के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चीन की इस हरकत को कायरतापूर्ण और विश्वासघात वाला बताया है. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सीमा पर चीनी सेना 1962 को दोहराना चाहती थी, लेकिन जैसा जवाब सेना के जवानों ने दिया है, उससे चीन समझ गया है कि ये 1962 वाला भारत नहीं हैं.
भारतीय सेना और केंद्र सरकार की तरफ से भी इस घटना के बाद अपने-अपने स्तर से जवाब दिया जा रहा है. लेकिन विपक्षी दल के नेता भी इस मामले पर राजनीति नहीं बल्कि सच्चे देशभक्त की तरह सेना के साथ खड़े हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने बताया कि चीन ने पीठ में छुरा घोंपा है. देश शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगा. उधर चीन को एक बात समझ लेनी चाहिए कि भारत अपनी एक इंच जमीन भी नहीं देगा.