देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत प्रदेश के कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी है. इसके साथ ही वर्ष 2019 में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सवार्गींण विकास के लिए प्रयासरत है. प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विकास के लिए जल्द ही नई योजनाएं शुरू की जाएंगी. इसी तरह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने भी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सुख-समृद्धि और आरोग्य होने की कामना की.
नव वर्ष 2020 का आगाज, CM त्रिवेंद्र सिंह सहित कई नेताओं ने दी बधाई
साल 2020 का आगाज हो चुका है. प्रदेश में जगह-जगह नए साल के मौके पर आयोजित जश्न में जमकर थिरके. देशभर में नए साल का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अनेक नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
नए साल की बधाई.
प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के 20 साल पूरा करने पर जो प्राथमिकताएं हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास नए वर्ष में किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी इस मौके पर प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की शुभकामना के साथ बधाई दी. वहीं नेता प्रतिपक्ष इस मौके पर बीजेपी को नसीहत देती दिखाई दी.
पढ़ें-देवभूमि में फिर मौसम बदल रहा करवट, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Last Updated : Jan 1, 2020, 3:27 PM IST