देहरादून:उत्तराखंड राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कोशिशों में जुटी हुई है. इसी क्रम में मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटन विभाग से जुड़ी तमाम परियोजनाओं का समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान देहरादून-मसूरी रोपवे, ऋषिकेश में प्रस्तावित पर्यटन योजनाओं के साथ ही मसूरी के जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र में संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी ली.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना राज्य के पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर इस परियोजना में कोई कठिनाई आ रही है, तो सचिव आवास एवं उपाध्यक्ष एमडीडीए, इसके कठिनाईयों के निराकरण करेंगे. इसके साथ ही सीएम ने देहरादून- मसूरी रोपवे का कार्य जल्द ही धरातल पर उतरन के निर्देश दिए हैं, साथ ही कहा कि इस काम में जो भी अड़चने आ रही हैं, उनको दूर कर तय समय में परियोजना का काम पूरा किया जाए.