उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ व्यवस्थाओं को लेकर CM ने ली बैठक, मकर संक्रांति पर SOP जारी करने के निर्देश - हरिद्वार महाकुंभ लेटेस्ट न्यूज

महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर CM ने अधिकारियों करी बैठक ली. जिसमें उन्होंने मकर संक्रांति पर्व पर भी SOP जारी करने के निर्देश दिये.

CM took a meeting regarding the arrangements of Mahakumbh,
महाकुंभ व्यवस्थाओं को लेकर CM ने ली बैठक

By

Published : Jan 7, 2021, 9:01 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं शासन के उच्चाधिकारियों के साथ ही मेलाधिकारी एवं आईजी कुम्भ मेला के साथ कुम्भ के कार्यों के व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आगामी मकर संक्रांति के पर्व स्नान के लिए भी एसओपी जारी करें.

ये भी पढ़ें-नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कुम्भ मेले के सफल आयोजन एवं श्रद्धालुओं को सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये. उन्होंने सड़क, पुलों, पार्किंग स्थलों आदि के निर्माण पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने इसकी व्यवस्थाओं को 2010 कुम्भ के अनुरूप किये जाने की बात कही. उन्होंने प्रमुख अखाड़ों के प्रमुखों से समन्वय कर उनसे सुझावानुसार भी व्यवस्थाएं बनाने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें-पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से कुम्भ स्नान की व्यवस्था की जाये. इसके लिये सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें. उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में परिस्थिति के अनुकूल यथासमय एडवाइजरी जारी करने की व्यवस्था की जाये. कुम्भ मेले में आने वालो के लिये पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था, इन्ट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही एन्टीजन टेस्टिंग की व्यवस्था किये जाने पर ध्यान देने को भी कहा.

ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ मेले के अवसर पर क्राउड मैनेजमेंट की कार्ययोजना बनायी जानी चाहिए. इसके लिए अन्य राज्यों से भी विचार विमर्श किया जाये. उन्होंने पुलिस महानिदेशक से भीड़ नियंत्रण आदि के लिए कन्टिजेंट प्लान तैयार करने पर ध्यान देने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details