देहरादून:हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान सीएम ने कुंभ कार्यो को समयबद्ध रूप से पूरा किए जाने के निर्देश दिए. बैठक में विभिन्न अधिकारियों ने कुंभ में अब तक हुए कामों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी.
राज्य में कुंभ के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोरों से चल रही हैं. भले ही कोविड-19 के चलते अब तक कुंभ के स्वरूप को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाया हो, लेकिन तय समय सीमा तक सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया गया है.
पढ़ें-हिंदी दिवस 2020: जानिए क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के लिए अब तक हुए कामों की जानकारी ली. साथ ही बचे हुए कामों के भी समय से पूरा करने के दिशा निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ मेले के स्वरूप के बारे में अखाड़ा परिषद के संत महात्माओं के मार्गदर्शन में कोविड-19 की परिस्थिति के अनुसार निर्णय लिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेले के कार्यों को टाइमबाउंड तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए.
पढ़ें:आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर
तैयारियों में कोविड-19 की उस समय की संभावित परिस्थितियों का भी ध्यान रखा जाए. मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुम्भ मेला क्षेत्र में सड़क, घाट, पार्किंग, शौचालय, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि की जानकारी दी. आईजी कुम्भ मेला संजय गुन्ज्याल ने क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक प्लान पर प्रस्तुतिकरण दिया.