डोइवाला. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोइवाला में एक अरब 4 करोड़ के विकास कार्य होंगे. इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की. दशहरा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि डोइवाला के रानीपोखरी न्याय पंचायत में एक अरब 4 करोड़ की लागत के विकास कार्यों की मंजूरी दी गई है. ये कार्य होने के बाद डोइवाला विधानसभा एक आदर्श विधानसभा के रूप में पहचानी जाएगी.
दशहरा पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि डोइवाला विधानसभा उनकी अपनी विधानसभा है और यहां एक अरब 4 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्य स्वीकृत किये गए हैं. ये कार्य डोइवाला विधानसभा के रानीपोखरी न्याय पंचायत में होंगे. इसके साथ ही कई बड़ी योजनाओं पर डोइवाला में कार्य चल रहा है और यह विधानसभा पूरे देश की आदर्श विधानसभा के रूप में जानी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि डोइवाला विधानसभा के रानीपोखरी न्याय पंचायत में एक अरब 4 करोड़ की लागत से सड़क, बिजली और जल परियोजनाओं सहित महिलाओं के लिए हाट बाजार बनाया जा रहा है, साथ ही रोजगार के साधन उत्पन्न हो सकें ऐसे कार्य किये जा रहे हैं.