उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र ने डोइवाला को दी विकास कार्यों की सौगात, कहा- आदर्श बनेगी विधानसभा

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोइवाला में एक अरब 4 करोड़ की लागत के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है. यहां सड़क, बिजली, जल परियोजनाओं सहित महिलाओं के लिए हाट बाजार बनाया जा रहा है.

डोइवाला विधानसभा

By

Published : Oct 9, 2019, 12:29 PM IST

डोइवाला. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोइवाला में एक अरब 4 करोड़ के विकास कार्य होंगे. इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की. दशहरा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि डोइवाला के रानीपोखरी न्याय पंचायत में एक अरब 4 करोड़ की लागत के विकास कार्यों की मंजूरी दी गई है. ये कार्य होने के बाद डोइवाला विधानसभा एक आदर्श विधानसभा के रूप में पहचानी जाएगी.

डोइवाला में होंगे एक अरब 4 करोड़ के विकास कार्य.

दशहरा पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि डोइवाला विधानसभा उनकी अपनी विधानसभा है और यहां एक अरब 4 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्य स्वीकृत किये गए हैं. ये कार्य डोइवाला विधानसभा के रानीपोखरी न्याय पंचायत में होंगे. इसके साथ ही कई बड़ी योजनाओं पर डोइवाला में कार्य चल रहा है और यह विधानसभा पूरे देश की आदर्श विधानसभा के रूप में जानी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि डोइवाला विधानसभा के रानीपोखरी न्याय पंचायत में एक अरब 4 करोड़ की लागत से सड़क, बिजली और जल परियोजनाओं सहित महिलाओं के लिए हाट बाजार बनाया जा रहा है, साथ ही रोजगार के साधन उत्पन्न हो सकें ऐसे कार्य किये जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 साल के अंदर यह सभी कार्य पूरे होने हैं और इन कार्यों के पूरा होने के बाद डोइवाला विधानसभा एक आदर्श विधानसभा के रूप में जानी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की

वहीं डोइवाला में सिपेट संस्थान छात्र-छात्राओं को रोजगार देने का कार्य कर रहा है और हर्रावाला में 300 बेड का हॉस्पिटल और कुआंवाला में नेवी का एक बड़ा संस्थान बनने वाला है जहां पर नौजवानों को नेवी में जाने का मौका मिलेगा. साथ ही यहां लॉ यूनिवर्सिटी भी बनने जा रही है. इससे पहले सीएम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का पुष्पहार और तलवार देकर स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details