देहरादून: प्रदेश के सभी जनपदों में बालिका दर में सुधार लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना लाई जा रही है. जिसका शुभारंभ 30 जून को मुख्यमंत्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम द्वारा किया जाएगा.
बता दें कि इस योजना से गर्भवती महिला के साथ ही पैदा होने वाली बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष किट प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना योजना के अंतर्गत मां एवं 2 नवजात बालिकाओं/जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर महालक्ष्मी किट प्रदान की जाएगी. जिसमें जच्चा-बच्चा से संबंधित विभिन्न प्रकार की वस्तुएं व जानकारियां शामिल होंगी.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में बारिश का कहर, दर्जनों गांव का टूटा संपर्क, एक की मौत
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि 30 जून को प्रदेश भर में 16000 से ज्यादा महिलाओं को वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण करेंगे. इस किट में मां और उसकी नवजात के लिए कपड़े, ड्राई फ्रूट्स समेत टीकाकरण की जानकारी होगी.