देहरादून:उत्तराखंड में बढ़ती कोरोना महामारी के बीच डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं की कमी से उत्तराखंड पहले ही जूझ रहा है. लिहाजा हालात खराब होते देख अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य की जनता, पूर्व सैनिक, रिटायर हो चुके डॉक्टर और स्वास्थ्य से जुड़े लोगों से सहायता मांगी है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि इन कठिन हालात में राज्य को ऐसे लोगों की जरूरत है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करते हुए रिटायर हुए हैं.
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि डॉक्टर और स्वास्थ्य से जुड़े लोग कभी रिटायर नहीं होते. लिहाजा वह यह अपील करते हैं कि पूर्व डॉक्टर, टेक्नीशियन व अन्य विभागों में स्वास्थ्य से जुड़े लोगों की इस समय प्रदेश की जनता को जरूरत है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपील करते हुए सभी से आग्रह किया है कि वह 104 नंबर पर डायल करके इस बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं.