उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तृतीय शाही स्नान 'मेष संक्रांति' की मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं - तृतीय शाही स्नान 'मेष संक्रांति' की मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

हरिद्वार कुंभ में होने वाले तृतीय शाही स्नान 'मेष संक्रांति' के अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं.

cm tirath rawat
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

By

Published : Apr 13, 2021, 6:29 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ में होने वाले तृतीय शाही स्नान 'मेष संक्रांति' के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 के प्रथम और द्वितीय शाही स्नान का आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. हरिद्वार कुंभ में शाही स्नान में संतों और श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भगवान बदरी विशाल, बाबा केदार और मां गंगा के आशीर्वाद से शाही स्नान सफलतापूर्वक संपन्न होगा.

वहीं, मुख्यमंत्री ने तृतीय शाही स्नान के लिए सभी श्रद्धालुओं से कोविड को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन पालन करने की अपील की. सीएम ने सभी श्रद्धालु मास्क पहनें, सामाजिक दूरी और हाथों को सैनिटाइज करने को कहा. साथ ही सीएम रावत ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें:महिलाओं से छिनने जा रहा रोजगार, विधानसभा अध्यक्ष से लगाई गुहार

कुंभ मेले में तृतीय शाही स्नान के दौरान साधु-संतों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है. कुंभ में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हर अखाड़ों का स्नान का समय पहले से निर्धारित कर दिया गया है. इसके साथ श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से स्नान की व्यवस्था की गई है. सभी सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी, मेडिकल स्टाफ अपना कार्य पूरी मुस्तैदी से कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details