देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ में होने वाले तृतीय शाही स्नान 'मेष संक्रांति' के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 के प्रथम और द्वितीय शाही स्नान का आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. हरिद्वार कुंभ में शाही स्नान में संतों और श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भगवान बदरी विशाल, बाबा केदार और मां गंगा के आशीर्वाद से शाही स्नान सफलतापूर्वक संपन्न होगा.
वहीं, मुख्यमंत्री ने तृतीय शाही स्नान के लिए सभी श्रद्धालुओं से कोविड को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन पालन करने की अपील की. सीएम ने सभी श्रद्धालु मास्क पहनें, सामाजिक दूरी और हाथों को सैनिटाइज करने को कहा. साथ ही सीएम रावत ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.