देहरादून/पौड़ी:चौबट्टाखाल क्षेत्र के सकनोली गांव में रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गए थे. शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर आज उसके पैतृक गांव सकनोली पहुंचने वाला है. आज ही शहीद मनदीप सिंह को अंतिम विदाई दी जाएगी.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शहीद मनदीप सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री राजकीय इंटर कॉलेज पोखड़ा हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. वहां से कार से शहीद के गांव सकलानी पहुंचेंगे. शहीद के परिजनों से मिलने के बाद सीएम शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.