उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jun 27, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 2:51 PM IST

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शहीद मनदीप सिंह नेगी को देंगे श्रद्धांजलि, परिजनों को ढांढस बधाएंगे

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शहीद मनदीप सिंह नेगी को श्रद्धांजलि देने के लिए सतपुली के सकलोनी पहुंच रहे हैं.

martyr Mandeep Singh Negi
देहरादून सीएम तीरथ सिंह रावत

देहरादून/पौड़ी:चौबट्टाखाल क्षेत्र के सकनोली गांव में रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गए थे. शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर आज उसके पैतृक गांव सकनोली पहुंचने वाला है. आज ही शहीद मनदीप सिंह को अंतिम विदाई दी जाएगी.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शहीद मनदीप सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री राजकीय इंटर कॉलेज पोखड़ा हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. वहां से कार से शहीद के गांव सकलानी पहुंचेंगे. शहीद के परिजनों से मिलने के बाद सीएम शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंड ने बताया कि शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर उसके घर पहुंच गया है. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पूरे विधि विधान के शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें-23 साल की उम्र में शहीद हो गया उत्तराखंड का लाल, जल्द होने वाली थी शादी

बता दें, 25 जून को पौड़ी जनपद में सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर शहीद हो गये थे. मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे.

Last Updated : Jun 27, 2021, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details