उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने रानीखेत के संयुक्त सिविल मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का किया वर्चुअल उद्घाटन

सीएम तीरथ सिंह रावत ने देहरादून कैंप कार्यालय से रानीखेत स्थित संयुक्त सिविल मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया.

CM Tirath Singh Rawat
CM Tirath Singh Rawat

By

Published : May 17, 2021, 2:27 PM IST

देहरादून:सीएमतीरथ सिंह रावत ने देहरादून कैंप कार्यालय से रानीखेत स्थित संयुक्त सिविल मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, रानीखेत विधायक करण माहरा, सचिव अमित नेगी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

रानीखेत में 50 बेड क्षमता वाले संयुक्त अस्पताल में 10 बेड ऑक्सीजन युक्त बनाए गए हैं. यह अस्पताल कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर और जिला प्रशासन अल्मोड़ा के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया है. अस्पताल के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सेना और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से शुरू किए गए इस अस्पताल का लाभ रानीखेत व आसपास के इलाकों के लोगों को मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन अल्मोड़ा को निर्देश दिए कि इस अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास किए जा रहे है. डीआरडीओ के सहयोग से अगले कुछ दिन में हल्द्वानी और ऋषिकेश में बनाए जा रहे अस्थाई कोविड अस्पताल भी तैयार हो जाएंगे. जिससे प्रदेशवासियों को उपचार में लाभ मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय के लिए सभी को अभी से तैयार होना होगा. कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत से पहले ही सीएचसी, पीएचसी स्तर के अस्पतालों को मजबूत करना होगा. जनता को जागरूक करना बेहद जरूरी है. दवाई के साथ-साथ कड़ाई भी करनी होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग को और बढ़ाया जाए और अधिक से अधिक लोगों को टेस्टिंग के लिए प्रेरित किया जाए. आशा, आंगनबाड़ी और ग्राम समिति के माध्यम से डोर टू डोर कोविड किट, होम आइसोलेशन में उपचार करवा रहे संक्रमितों तक समय से पहुंचा दी जाए.

पढ़ें:कोरोना महामारी में मानवता भूलता समाज, 474 शवों का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर विधायक निधि का इस्तेमाल जनप्रतिनिधि अपने विवेक अनुसार कोविड के लिए कर रहे हैं. जिसका फायदा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र को मिल रहा है.

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास सराहनीय है. मुख्यमंत्री द्वारा बेस अस्पताल अल्मोड़ा और मेडिकल कॉलेज को जोड़कर कोविड अस्पताल बनाने से बड़ा लाभ आम जनता को हो रहा है. विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का सार्थक प्रयास धरातल पर नजर आ रहा है. कार्यक्रम में रानीखेत विधायक करण माहरा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग के बिना यह अस्पताल संभव नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details