उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड लौटने से पहले बोले सीएम तीरथ- अब चुनाव आयोग पर फैसला, केंद्र जो कहेगा करेंगे - political crisis in uttarakhand

उत्तराखंड में सियासी संकट को लेकर जो अटकलें लगी रही हैं, उन पर दिल्ली में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आगामी चुनाव और उत्तराखंड के विकास को लेकर चर्चा हुई है.

Tirath Singh Rawat
Tirath Singh Rawat

By

Published : Jul 2, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 5:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सियासी संकट को लेकर जो अटकलें लगी रही हैं, उन पर दिल्ली में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आगामी चुनाव और उत्तराखंड के विकास को लेकर चर्चा हुई है. उत्तराखंड उपचुनाव पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यह चुनाव आयोग का फैसला है. केंद्र जो भी फैसला करेगा हम आगे बढ़ेंगे.

मुख्यमंत्री के उपचुनाव को लेकर विपक्ष जो सवाल खड़े कर रहा है, उसको लेकर जब सीएम तीरथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो ये नहीं सोचते कि विपक्ष क्या कह रहा है? ये उसका अपना काम है. विपक्ष कहीं भी जनता के सामने नहीं है. बाकी उपचुनाव का विषय अभी चुनाव आयोग का है. चुनाव कराना है या नहीं, ये सब आयोग के ऊपर है. बाकी केंद्र जो तय करेगा. जरूरी नहीं कि वो नीति हमारे सामने रखेंगे, लेकिन उस रणनीति के साथ हम आगे बढ़ेंगे.

उत्तराखंड लौटने से पहले बोले सीएम तीरथ

पढ़ें- मदन कौशिक बोले- तीरथ रावत के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही सरकार

सीएम तीरथ ने बताया कि दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. दोनों के बीच आगामी चुनाव को लेकर बातचीत हुई है. उत्तराखंड में किस तरह से विकास करना है, इसको लेकर भी चर्चा की गई है. केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतराने के लिए प्रदेश सरकार को बहुत सारे काम करने है. इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है.

पढ़ें-नड्डा के साथ 40 मिनट तक चली तीरथ की मुलाकात, बॉडी लैंग्वेज बता रही सब ठीक नहीं

साथ ही सीएम ने बताया कि हरिद्वार में कांवड़ मेला है, उसको कोरोना के कारण स्थगित कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18+ के लिए जो वैक्सीन फ्री की है, उस काम में भी राज्य सरकार जुटी हुई है. सभी को वैक्सीन लगे इसको लेकर राज्य सरकार काम कर रही है. बाकी आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी के कैसे चुनावी मैदान में उतरना है, इस पर रौडमैप तैयार किया गया. उत्तराखंड में पर्यटन को किसी तरह के आगे बढ़ाया जा सकता है कि इसको लेकर भी दोनों के बीच बातचीत हुई है.

Last Updated : Jul 2, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details