उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला करेगा हाईकमान, CM तीरथ इलेक्शन को लेकर नहीं आश्वस्त - उत्तराखंड राजनीति खबर

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चुनाव लड़ने की तमाम अटकलों के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसका निर्णय हाईकमान करेगा.

tirath singh rawat
तीरथ सिंह रावत

By

Published : Jun 24, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 7:43 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सितंबर तक विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी है. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत शासकीय प्रवक्ता भी यह बात कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लेकिन इन बयानों के बीच मुख्यमंत्री ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि अभी हाईकमान यह तय करेगा कि उन्हें चुनाव लड़ना है या नहीं. सीएम तीरथ के इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक कयासबाजी शुरू हो गई है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के संवैधानिक नियमों के तहत चुनाव न लड़ पाने को लेकर विपक्ष कई तरह के बयान जारी कर रहा है. बीजेपी सरकार और संगठन की तरफ से भी इन बयानों का पटाक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री की ओर से चुनाव लड़ने की बात कही गई है. लेकिन तीरथ सिंह रावत ने यह कहकर सबको हैरान कर दिया है कि उनका चुनाव लड़ने का फैसला हाईकमान करेगा. सीएम तीरथ सिंह रावत के इस बयान से यह जाहिर हो गया है कि अभी पार्टी ने तीरथ सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है. शायद इसलिए अब तीरथ सिंह रावत अपने चुनाव को लेकर आश्वस्त नहीं दिखाई दे रहे हैं.

विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर सीएम तीरथ का बयान.

ये भी पढ़ेंःCM तीरथ हफ्ते में तीन दिन सुनेंगे जनता की समस्याएं, सारे कार्यक्रमों की ये रही लिस्ट

CM तीरथ ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विपक्ष पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान विपक्ष के नेता घरों में बैठे रहे और उनके द्वारा कोई भी काम नहीं किया गया. जबकि सरकार लगातार कामों में जुटी हुई थी.

ये भी पढ़ेंःमडुआ बोनस योजना समाप्त करने पर गुस्साए हरदा, सरकार पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी को भी लिया आड़े हाथ

उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में गृहमंत्री यदि सक्रिय न होते तो दिल्ली के हालात और खराब होते. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने भी संक्रमण के इस दौर में लोगों की मदद करने के हर संभव प्रयास किए हैं.

Last Updated : Jun 24, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details