देहरादूनः हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. आज दुनियाभर में पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि सभी को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
गौर हो कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने और पृथ्वी को बचाने के संकल्प के साथ हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की थी. हर साल पृथ्वी दिवस अलग थीम के साथ मनाया जाता है. इस बार पृथ्वी दिवस 2021 के लिए 'हमारी पृथ्वी को पुनर्स्थापित करें' थीम रखा गया है.
वहीं, विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्टीट कर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्टीट कर लिखा है,'विश्व पृथ्वी दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. आइये, हम सब साथ मिलकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और उसे प्रदूषण मुक्त बनाएं. सभी लोग जल बचाकर, पॉलिथीन को छोड़कर और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्रकृति को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें.'