देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में कुंभ मेले के महत्व पर आधारित कॉफी टेबल बुक 'कुंभः आस्था, विरासत और विज्ञान‘ का विमोचन किया. इस कॉफी टेबल बुक में कुंभ से संबंधित फोटोग्राफ्स, कुंभ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, कुंभ का विज्ञान आदि विषयों का समावेश किया गया है.
कॉफी टेबल बुक ‘कुंभः आस्था, विरासत और विज्ञान‘ का मुख्यमंत्री ने विमोचन किया. इस पुस्तक में कुंभ के नए स्वरूप और भारतीय संस्कृति से इसके चुनाव को लेकर एक नई रचना तैयार की गई है. इसमें कुंभ के फोटोग्राफ्स का संकलन तो किया गया ही है, साथ ही कुंभ की ऐतिहासिकता का भी बोध कराया गया है. साथ ही इसमें कुंभ के विज्ञान विषय का समावेश किया भी गया है.