देहरादून: सल्ट उपचुनाव में जीत के साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपनी पहली परीक्षा भी पास कर ली है. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले इस चुनाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा था. ऐसे में भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस को पटखनी देते हुए इस सीट को अपने नाम किया है.
उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा उपचुनाव का परिणाम भाजपा के पक्ष में आया है. भाजपा ने इस सीट पर स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई को टिकट दिया था. उधर कांग्रेस की तरफ से गंगा पंचोली इस सीट पर चुनाव लड़ रही थी. लेकिन कांग्रेस के लाख प्रयास और हरीश रावत की अपील के बावजूद भी लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया.
पढ़ें-अहमदाबाद से उत्तराखंड विशेष विमान 7500 रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर पहुंची