देहरादून:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM tirath singh rawat) दिल्ली दौरे के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं में उत्तराखंड में विकास योजनाओं को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने जेपी नड्डा को उत्तराखंड में कोरोना की ताजा स्थिति की भी जानकारी दी है.
दिल्ली में CM तीरथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
बता दें कि, दिल्ली में सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उन्होंने प्रधानमंत्री से उत्तराखंड में हो रहे विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की. सीएम तीरथ ने पीएम मोदी से राज्य में 10 छोटे डाप्लर रडार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. सीएम तीरथ ने पीएम मोदी को उत्तराखंड में कोरोना की ताजा स्थिति की भी जानकारी दी है. इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने बदरी-केदार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लोकापर्ण का भी न्यौता दिया है. सोमवार शाम को तीरथ को पीएमओ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त मिला था.
CM तीरथ ने नितिन गडकरी से की मुलाकात