उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री ले सकते हैं जल्द फैसला, आंकड़ों की बाजीगरी में उलझी सरकार - मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत लॉकडाउन का फैसला ले सकते हैं.

cm-tirath-singh-rawat
cm-tirath-singh-rawat

By

Published : May 7, 2021, 10:04 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने कई जनपदों में कर्फ्यू लगाया है, जिसके बाद अब उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब कोई फैसला लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में इसी तरह इजाफा होता रहा तो केंद्रीय हाईकमान से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री इस पर निर्णय लेंगे.

लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री ले सकते हैं जल्द फैसला.
राज्य में स्वास्थ्य विभाग ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर को लेकर हर दिन नए आंकड़े प्रस्तुत कर रहा है. ऑक्सीजन से लेकर किसी भी दवाई की कोई कमी नहीं बताई जा रही है. लेकिन देहरादून समेत तमाम जिलों से ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत होने और मरीजों के बेड के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने की कई खबरें मिल रही हैं. कांग्रेस पार्टी भी कुछ इसी तरह के आरोप लगाकर सरकार के दावों को झूठलाने में लगी हुई है. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी के मुताबिक सरकार के आंकड़े और दावे दोनों झूठे हैं और हकीकत में मरीजों की सुविधाओं के लिए सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया.

पढ़ें:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्नी रश्मि संग लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज

कैबिनेट मंत्री और सरकार में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल कांग्रेस के लिए जल्द सद्बुद्धि कि कामना करते हैं. क्योंकि ऐसे हालातों में भी अगर कांग्रेस राजनीति कर रही है तो वह उसके लिए और प्रदेश के लिए ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details