उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधिकारियों को CM तीरथ का निर्देश, योजनाओं की बनाए बुकलेट - उत्तराखंड के सबसे विवादित मुख्यमंत्री कौन हैं

सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को विकास योजनाओं की बुकलेट बनाने के निर्देश दिए हैं.

अधिकारियों को CM तीरथ का निर्देश
अधिकारियों को CM तीरथ का निर्देश

By

Published : Mar 24, 2021, 9:34 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को कुछ खास निर्देश दिए हैं. इसमें मुख्यमंत्री ने योजनाओं की समीक्षा करने समेत बेहतर कार्य के लिए समयबद्ध कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन मानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण सेवाओं को ऑनलाइन करने की कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बैठकों में सचिव स्तर तक के अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जाए. कार्यो की प्रगति में तेजी लाने के लिए मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव अपने स्तर से लगातार बैठकें आयोजित कर समीक्षा करें.

ये भी पढ़ें:आग के संकट से कब बाहर निकलेंगे उत्तराखंड के जंगल?

मुख्यमंत्री द्वारा अगले वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं की डीपीआर तैयार करने तथा समस्त टेंडर इत्यादि जारी करने एवं इस कार्य के लिए नियोजन विभाग को संबंधित विभागों की विभिन्न योजनाओं की बुकलेट बनाने, जिसमें मुख्य रूप से विभागीय संचालित मुख्य योजना का संक्षिप्त विवरण भी समाहित करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री द्वारा शासकीय कार्यालयों में अनिवार्य रूप से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निर्धारित समय सीमा पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. इस हेतु सचिवालय में लैपटॉप/बायोमैट्रिक के माध्यम से भी उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही हर पक्ष में कार्मिक विभाग द्वारा उपस्थिति की सूचना मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री कार्यालय को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details