देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की. साथ ही अधिकारियों को सड़कों के निर्माण एवं पुनर्निर्माण से सबंधित कार्यों को निर्धारित समयावधि के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सड़कों के निर्माण को लेकर अधिकारियों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्ष के कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. 30 अप्रैल तक सभी टेंडर आमंत्रित करने की बात कही. कार्यों की प्रगति की समय-समय पर विभागीय समीक्षा की करने को कहा. साथ ही 10 करोड़ से अधिक के कार्यों का निरीक्षण एवं गुणवत्ता की जांच मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों द्वारा कराने को कहा.
सीएम ने विधायकगणों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए, मार्गों के निर्माण कार्य यात्रा शुरू होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यों में पारदर्शिता के साथ और तेजी लाने को भी कहा.