देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत सभी तैयारियां जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने चमोली के तपोवन रैणी क्षेत्र में आई आपदा में लापता लोगों के डेथ सर्टिफिकेट की कारवाई में तेजी लाने को कहा. जिससे प्रभावित परिवारों को राहत राशि का जल्द भुगतान किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन में एयर एंबुलेंस शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार को जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा. आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही देहरादून में 'आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास' विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अनेक विषय विशेषज्ञ रहेंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में आपदा प्रबंधन से संबधित एक चैप्टर शुरू किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विषय पर 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं. महिला मंगल दल, युवक मंगल दलों एवं ग्राम प्रहरियों के भी आपदा प्रबंधन से संबधित गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में सम्मेलन किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लेखपालों को बाइक एंबुलेंस देने की योजना पर भी कार्य योजना बनाई जा रही है.