देहरादून: दिल्ली में सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं में उत्तराखंड में विकास योजनाओं को लेकर चर्चा हुई है. इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी को उत्तराखंड में कोरोना की ताजा स्थिति की भी जानकारी दी है. इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने बद्री-केदार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लोकापर्ण का भी न्यौता दिया है. सोमवार शाम को तीरथ को पीएमओ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त मिला था.
मुलाकात के दौरान सीएम तीरथ ने कहा कि मानसून सीजन शुरू होने जा रहा है और इस दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें अवरुद्ध हो जाती हैं. इसके मद्देनजर राज्य का वैक्सीन कोटा बढ़ाया जाए, ताकि इस दौरान वैक्सीनेशन में कोई परेशानी खड़ी न हो. लगभग आधा घंटे चली इस मुलाकात में सीएम तीरथ ने देशभर में 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण मुफ्त करने और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है.