उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुर्गम क्षेत्रों में चौपाल के जरिए अधिकारी सुनेंगे जन समस्या, सीएम ने दिए निर्देश - Government Primary School Dhobighat

सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को दूरस्थ क्षेत्र में रात्रि विश्राम कर चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.

सीएम ने दिए निर्देश
सीएम ने दिए निर्देश

By

Published : Apr 2, 2021, 5:21 PM IST

देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोबीघाट, दुगड्डा में आयोजित रात्रि चौपाल में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया. चौपाल में आए 21 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. वहीं, सीएम ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को दूरस्थ क्षेत्र में रात्रि विश्राम कर चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.

इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने लोगों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी समस्या समाधान के लिए 1 माह से ज्यादा का समय नहीं लगना चाहिए. राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन करने के लिए अधिकारियों को 75 दिनों का वर्क प्लान बनाने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए कोरोना पॉजिटिव, लगातार कार्यक्रमों में कर रहे थे शिरकत

रात्रि चौपाल में ब्लॉक प्रमुख रूची कैन्तुरा की दुग्गड्डा में आ रही मोबाइल कनेक्टिविटी प्रॉब्लम की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएम ने एक सप्ताह के अन्दर सर्वे कराकर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा मुख्यमंत्री को सब्जी उत्पादन एवं विक्रय में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया. सीएम तीरथ द्वारा उद्यान विभाग के अधिकारियों को कैंप लगाकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराकर जनता में जागरूकता लाने के निर्देश दिये गए.

मुख्यमंत्री तीरथ ने दुगड्डा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं सहित महिला चिकित्सक की कमी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए शीघ्र इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को किसी भी कार्य के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़े. जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details