देहरादून:स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सेलाकुई रूट पर चलने वाली 5 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को परेड ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड और दून अस्पताल के पास निर्मित स्मार्ट टॉयलेट का भी शुभारंभ किया.
'अगलु स्टेशन घंटाघर, उतरण वाला यात्री तैयार ह्वे जावा'
देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रायपुर से सेलाकुई रूट के लिए शुरू की गई इन इलेक्ट्रिक बसों में हर स्टॉपेज पर पहाड़ी बोली में ये स्वर गूंजेंगे. गौरतलब है कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी देहरादून में आईएसबीटी से राजपुर तक स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. अब देहरादून से सेलाकुई रूट पर भी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस दौड़ती हुई नजर आएंगी.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस में यात्रा कर यात्रियों के लिए मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजान दास समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे.
देहरादून को स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस की सौगात. स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सेलाकुई से रायपुर रूट की दूरी 31 किलोमीटर है. ऐसे में इस रूट पर कुल पांच बसें चलाई जाएंगी. इन बसों का संचालन फिलहाल सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे किया जाएगा. वहीं इस रूट पर 46 स्टॉपेज बनाए गए हैं.
इसके अलावा डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले समय में जल्द ही देहरादून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए भी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. इसके तहत जुलाई या अगस्त माह में इस रूट पर भी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस दौड़ती नजर आएंगी.
बस में सवारी करते सीएम तीरथ सिंह रावत. ये भी पढ़िए:अक्टूबर तक पूरा होगा राजपुर और ईसी स्मार्ट रोड का काम
वहीं स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है. इससे देहरादून शहर के लोग कम समय और किफायती दाम में सुविधाजनक सफर का आनंद ले सकेंगे.
रायपुर-सेलाकुइ रूट के स्टॉपेज
- रायपुर
- हाथीखाना चौक
- किद्दू वाला
- डोभाल चौक
- छह नंबर पुलिया
- नथनपुर चौक
- सूचना का अधिकार भवन
- पर्ल एवेन्यू होटल
- रिंग रोड डाइवर्जन
- एनडब्लूटी कॉलेज
- काली मंदिर
- डीआरडीओ
- सहस्त्रधारा चुंगी
- रायपुर चुगी
- सर्वे चौक
- दर्शनलाल चौक
- घंटाघर
- प्रभात सिनेमा
- नटराज सिनेमा
- बिंदाल पुल
- यमुना कॉलोनी चौक
- किशन नगर चौक
- आईएमए ब्लड बैंक
- बल्लूपुर चौक
- एफआरआई मेन गेट
- एफआरआई रेसिडेंटल कॉलोनी
- पंडितवाड़ी
- आईएमए
- होशियार सिंह जिम
- दून प्रेसीडेंसी स्कूल
- प्रेमनगर
- उत्तरांचल यूनिवर्सिटी
- नंदा की चौकी
- उत्तरांचल राज्य महिला आयोग कार्यालय
- उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी
- सुद्धोवाला
- हिल ग्रोव स्कूल
- झाजरा हनुमान मंदिर
- दून ग्लोबल स्कूल
- शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा एंड रिसर्च
- धुलकोट रोड़
- हनुमान मंदिर सेलाकुई
- शिव मंदिर सेलाकुई
- सिडकुल गेट 1
- सिडकुल गेट 2
- अंबर इंटरप्राइज