उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM बनते ही एक्शन में तीरथ सिंह रावत, कुंभ श्रद्धालुओं पर होगी फूलों की बारिश - नए सीएम तीरथ सिंह रावत का पहला फैसला

शपथ ग्रहण के बाद अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दिव्य-भव्य कुंभ के लिए सरकार पूरी ताकत झोकेंगी. इसके साथ ही सीएम रावत ने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि की बधाई भी दी है.

CM Tirath Singh Rawat decisions on Haridwar Mahakumbh
CM बनते ही एक्शन में तीरथ सिंह रावत

By

Published : Mar 10, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 10:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम बनने के कुछ ही घंटे बाद तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने पहले शाही स्नान पर श्रद्धालुओं को ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी हैं.

बीजापुर गेस्ट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जरूरी सावधानियों का पालन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. श्रद्धालु बिना किसी परेशानी गंगा स्नान सुविधापूर्वक कर सकें. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संतों का मान-सम्मान सबसे ऊपर है.

ये भी पढ़ें:तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के 10वें CM, शहीद स्थल पर आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार कुंभ के लिए पूरी दुनिया से श्रद्धालुओं का स्वागत है. उन्होंने कुंभ की दिव्यता और भव्यता सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जाना है. इसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. अधिकारी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करें, क्योंकि उत्तराखंड का विकास हम सभी का दायित्व है. बता दें कि हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को होना है. हरिद्वार जिले में एंट्री के लिए 72 घंटों के भीतर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है.

सीएम ने अधिकारियों के कसे पेंच

बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को राज्य में विकास कार्यों की गति तेज करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने आम लोगों की शिकायतों के अधिकारी लेवल पर ही निस्तारण किए जाने के निर्देश दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसकी भी लापरवाही को लेकर शिकायत आएगी वह खुद पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. इस बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को गैरसैंण में त्रिवेंद्र सरकार के विकास के रोडमैप को उनके सामने प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Mar 10, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details