उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना से बिगड़े हालात, CM तीरथ ने बुलाई सर्वदलीय बैठक - कोरोना की दूसरी लहर

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जिसमें लॉकडाउन समेत जरूरी कदम उठाए जाने के लिए विपक्षी दलों की राय जानेंगे.

tirath singh rawat
तीरथ सिंह रावत

By

Published : Apr 23, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 10:44 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना के बिगड़ते स्थिति को देखते हुए अब तीरथ सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज शाम अपने आवास पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जिसमें प्रदेश की सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों मौजूद रहेंगे.

कोरोना संक्रमण को लेकर एक दिन पहले ही मंत्रिमंडल बैठक बुलाए जाने के बाद अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला भी किया है. मुख्यमंत्री ने शाम 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जिसमें कांग्रेस और यूकेडी के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री राज्य में कोरोना संक्रमण के हालातों पर सभी दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और भविष्य में क्या कदम उठाए जाएं, इस पर भी विभिन्न प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ेंःकोरोना के बढ़ते मामलों से लोग खौफजदा, जानें क्या है हॉस्पिटलों की स्थिति

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ राज्य में लॉकडाउन लगाए जाने समेत जरूरी कदम उठाने को लेकर विपक्षी दलों की राय जानेंगे. बता दें कि उत्तराखंड में जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उसके बाद सरकार कड़े फैसले लेने के लिए तैयार दिख रही है. इससे पहले सरकार मंत्रिमंडल की बैठक के साथ अधिकारियों और विपक्षी दलों से भी बातचीत के बाद कोई बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही है.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सचान को सदन की बैठक के लिए आमत्रंण नहीं मिल पाया. तीरथ सरकार ने मुख्यमंत्री आवास सर्वदलीय बैठक के लिए नहीं पहुंच पाने वाले प्रतिनिधियों को ऑनलाइन जुड़ने को कहा है.

उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में दिन रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को प्रदेश में 3,998 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 26,980 हो गया. वहीं, 19 मरीजों ने जान गंवाई है. अभी तक 1972 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details