उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM की बैठक में शामिल हुए सीएम तीरथ, ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन में तेजी के निर्देश

पीएम मोदी की कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.

PM की बैठक में शामिल हुए सीएम तीरथ
PM की बैठक में शामिल हुए सीएम तीरथ

By

Published : Mar 17, 2021, 5:23 PM IST

दिल्ली/देहरादून: देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत भी शामिल हुए.

बैठक में पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से 'टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट' की रणनीति अपनाने के लिए कहा है. पीएम मोदी ने कहा, 'टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट को लेकर भी हमें उतनी ही गंभीरता की जरूरत है. जैसे कि हम पिछले एक साल से करते आ रहे हैं. हर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है.'

पढ़ें:फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा

बैठक में पीएम मोदी को जानकारी देते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत कि 'प्रदेश सरकार उत्तराखंड में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए तेजी से काम कर रही है. सीएम तीरथ ने पीएम को जानकारी दी कि उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. पीएम मोदी के 'टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट' फॉर्मूले को तेजी से उत्तराखंड में लागू करनी की बात भी कही.

बैठक में पीएम मोदी ने हर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखने की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details