उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकास कार्यों के लिए सीएम ने स्वीकृत किया बजट, विकास कार्यों को मिलेगी गति - उत्तराखंड विकास कार्यों के लिए सीएम ने स्वीकृत बजट किया

उत्तराखंड में सीएम तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत किया है. जिससे विकास कार्यों को गति मिल सकें.

सीएम तीरथ सिंह रावत
सीएम तीरथ सिंह रावत

By

Published : May 29, 2021, 10:00 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत किया है. इसमें कोविड-19 से जुड़े कार्यों समेत विभिन्न स्वास्थ्य उपकरणों और दवाइयों की खरीद को लेकर भी बजट स्वीकृत किया गया है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. सीएम ने कोविड- 19 के दृष्टिगत बचाव के लिए आरटीपीसीआर, एंटीजन सेवाओं के भुगतान, सामग्री, उपकरण, औषधि रसायन के क्रय के लिए 50 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद नैनीताल और देहरादून में एक-एक 500 बेड के अस्पतालों के निर्माण के लिए सीएम ने 32.08 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है.

पढ़ें:GST COUNCIL में सुबोध उनियाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मंत्री समूह में किया शामिल

सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्य योजनान्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र-डीडीहाट के अंतर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 41 लाख रुपये, जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र चकराता के अंतर्गत विभिन्न 7 कार्यों के लिए 1 करोड़ 82 लाख रुपये, जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 39 लाख रुपये और जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र नरेंद्र नगर के अंतर्गत विभिन्न 4 निर्माण कार्यों के लिए 98 लाख 84 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details