उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्माण कार्य में देरी पर भड़के सीएम तीरथ, अधिकारियों को लगाई फटकार - दून मेडिकल कॉलेज

सीएम तीरथ ने यूपी राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनाई जा रही ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर के काम में भारी लापरवाही और गुणवत्ता को लेकर भी अधिकारियों को फटकार भी लगाई है. सीएम ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को सितंबर महीने तक ओटी कॉम्प्लेक्स का काम पूरा करने की हिदायत दी.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 13, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 4:31 PM IST

देहरादून: प्रदेश में बीते कई सालों से दून मेडिकल कॉलेज में बन रहे ऑपरेशन थिएटर और न्यू OPD (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) के काम को अभी तक खत्म नहीं किया जा सका है. यूपी राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनाई जा रही ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर के काम में भारी लापरवाही और गुणवत्ता को लेकर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. ऐसे में सीएम तीरथ ने दून मेडिकल कॉलेज की न्यू ओपीडी भवन का औचक निरीक्षण कर यहां की स्थिति को जाना और अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

यूपी राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को सीएम तीरथ ने जमकर फटकार लगाई. यूपी निर्माण निगम की तरफ से मेडिकल कॉलेज की ओपीडी और OT के लिए की जा रही भारी लापरवाही पर सीएम ने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया. यही नहीं, न्यू ओपीडी और मेडिकल कॉलेज भवन के बीच बनने वाले ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट को भी मुख्यमंत्री ने जाना. इस दौरान सीएम ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए सितंबर महीने तक ओटी कंपलेक्स का काम पूरा करने की हिदायत दी.

निर्माण कार्य में देरी पर भड़के सीएम तीरथ

ये भी पढ़ेंः विपक्ष के वार पर प्रेमचंद अग्रवाल का पलटवार, कहा- लाशों पर राजनीति कर रही कांग्रेस

उधर न्यू ओपीडी और ओवर ब्रिज के लिए मुख्यमंत्री ने जुलाई तक काम पूरा करने के लिए कहा है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details