देहरादून: आज प्रदेश में 18 साल की उम्र से अधिक के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई है. सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि कोरोना वैक्सीन की डोज हर व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी. इसके लिए सरकार न्याय पंचायत स्तर तक भी सेंटर स्थापित करेगी.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज ईटीवी भारत से व्यक्ति पर राज्य सरकार की तैयारियों को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में लोगों को वैक्सीन को लेकर सजग होना पड़ेगा. साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को न केवल खुद सुरक्षित रहना है. बल्कि दूसरे लोगों को भी सुरक्षित रखना है. ऐसे में लोगों को याद रखना होगा कि वह मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
पढ़ें-18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू, CM ने कहा मुफ्त लगा रहे वैक्सीन