देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में पीसीवी टीकाकरण (pneumococcal conjugate vaccine) का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस निःशुल्क टीकाकरण की शुरूआत आज से पूरे राज्य में शुरू हो गई है. भारत सरकार द्वारा PCV टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है. यह टीकाकरण अभियान गांव-गांव में चलाया जाएगा.
न्यूमोकोकल निमोनिया (pneumococcal pneumonia) और दिमागी इंफेक्शन (brain infection) से बचाव के लिए बच्चों को निमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन (pneumococcal conjugate vaccine) लगाई जा रही है. इसके तीन टीके लगाये जाएंगे. पीवीसी का पहला टीका बच्चे को 6 हफ्ते की उम्र में, दूसरा टीका 14 हफ्ते में और बूस्टर डोज 9 माह में लगाया जाएगा. न्यूमोकोकल बीमारी से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को और विशेषकर 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अधिक खतरा होता है.