देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम का भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में सीएम ने आज सुबह देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर उन्होंने रक्षा मंत्री का ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा स्थापित कोविड केयर सेंटर के लिए आभार व्यक्त किया.
उन्होंने रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड के लिए यह निश्चित ही एक बड़ी सौगात है. सीएम रावत ने आज ही देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य के विभिन्न विषयों के बारे में सार्थक चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय के हमेशा समर्थन करने की ताऱीफ की और कहा कि चाहे कोविड प्रबंधन हो या राज्य में आई कोई आपदा अथवा वनों में लगी आग, हर बार गृह मंत्रालय से त्वरित सहयोग मिला है.