देहरादूनःसीएम तीरथ सिंह रावत से गुरुवार को सचिवालय में सेंट्रल कमांड के जीओसी इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ने शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने सीएम तीरथ से राज्य के सीमांत क्षेत्रों में संचार सुविधाओं की उपलब्धता और सड़कों के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की. सीएम से हुई भेंट के दौरान सेंट्र कमांड के जीओसी ने सीएम से सीमांत क्षेत्रों में लोकल इंटेलिजेंस की मजबूती पर भी ध्यान दिए जाने, जोशीमठ-ओली तक सड़क चौड़ीकरण, बड़कोट-पुरोला-मोरी और मीनस-अराल-त्यूणी से हिमाचल को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण व सुधारीकरण की भी मांग की.
सीमांत क्षेत्रों में वी-सेट की स्थापना
सीएम तीरथ सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सीमांत क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. इन क्षेत्रों को सड़क से जोड़ने और संचार सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लिपुलेख, गुंजी और नीती मलारी के अग्रिम क्षेत्रों तक संचार सुविधाओं के विकास के संबंध में उनके द्वारा हाल ही में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की गई. उन्होंने बताया कि मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात में राज्य के सीमांत क्षेत्रों में वी-सेट की स्थापना आदि के संबंध में विचार विमर्श किया गया. केंद्रीय मंत्री द्वारा इन क्षेत्रों में संचार सुविधाओं के विकास हेतु शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल होगा उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास