उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू, CM ने कहा मुफ्त लगा रहे वैक्सीन - राधास्वामी सत्संग भवन हरिद्वार बाइपास रोड वैक्सीनेशन सेंटर देहरादून

उत्तराखंड में आज से 18+ आयु के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजधानी देहरादून के हरिद्वार बाइपास रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग न्यास में टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया.

cm-tirath
cm-tirath

By

Published : May 10, 2021, 1:39 PM IST

Updated : May 10, 2021, 4:47 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान का तीसरा दौर शुरू हो गया है. इसके तहत प्रदेश के 50 लाख युवाओं का कोविड टीकाकरण होना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जहां सबसे पहले 18 से 44 वर्ष के लोगों के मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की गई, जिसके लिए राज्य सरकार 400 करोड़ का खर्चा वहन करेगी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज से इस टीकाकरण अभियान की विधिवत शुरुआत कर दी है.

18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू.

हरिद्वार बाइपास रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग न्यास में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सबसे पहले 19 वर्षीय आंचल पुंडीर को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, उसके बाद 18 साल के सत्यम को टीका लगाया गया. बता दें कि देहरादून में राधास्वामी सत्संग भवन हरिद्वार बाइपास जम्बो केंद्र संख्या चार और पांच में 45 साल से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों को टीका लग रहा है, बाकी केंद्रों पर 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है.

युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोविड टीकाकरण अभियान को हर न्याय पंचायत स्तर तक भी ले जाया जाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण हेतु कैंप लगाए जाएं.

सबसे पहले टीका लगवाने वाले युवा.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि टीकाकरण हेतु बनाए गए सभी बूथों पर बुजुर्गों, दिव्यांगों हेतु अलग से व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.

मुख्यमंत्री तीरथ ने टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया.

पढ़ें:मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने जनता को समर्पित किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि टीकाकरण के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर और कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें. मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार आरबीएस रावत जिलाधिकारी देहरादून समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : May 10, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details