उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर सीएम तीरथ की बैठक, लापरवाह अस्पतालों पर कार्रवाई के निर्देश - Uttarakhand hindi latest news

कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में सीएम तीरथ ने लापरवाह अस्पतालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

कोरोना को लेकर सीएम तीरथ की बैठक,
कोरोना को लेकर सीएम तीरथ की बैठक,

By

Published : Jun 12, 2021, 4:10 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय से कोविड-19 के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर निर्देश दिए कि टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन और इंफोर्समेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए. कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रखी जाए. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में तैयारियां अच्छी हैं, लेकिन इन व्यवस्थाओं को कैसे और आगे बढ़ाया जा सकता है, इस पर ध्यान दिया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों से निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि लेने और अटल आयुष्मान कार्ड का लाभ न दिए जाने की शिकायतें आ रही हैं. ऐसा करने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. समय समय पर अस्पतालों का निरीक्षण भी किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ाया जाए. इसके लिए नियमित शिविर लगाए जाएं. मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाओं एवं सभी प्रकार की आवश्यक सामग्री की पूर्ण व्यवस्था रखी जाए.

पढ़ें: उत्तराखंड में देखते ही देखते ढह गई पहाड़ी, देखें पूरा वीडियो

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वेंटिलटर की पर्याप्त व्यवस्था है. जिलों के अलावा सीएचसी स्तर तक भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड से लड़ाई के लिए किसी भी प्रकार की चुनौती के लिए तैयार रहें. डीआरडीओ के सहयोग से ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में स्थापित कोविड केयर सेंटर से भी राज्य को काफी मदद मिलेगी.

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी तहर के दृष्टिगत अगले दो माह विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 40 हजार टेस्टिंग का लक्ष्य जरूर पूरा किया जाए. कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लिए जागरूकता अभियान निरंतर चलता रहे. प्रचार के लिए नये माध्यमों पर ध्यान दिया जाए. इसके लिए रंगमंच कर्मियों का सहयोग लिया जाए. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि इन्फोर्समेंट पर विशेष ध्यान देने और डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details