उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना पर लगेगा ब्रेक, मंत्रियों को दी गई जिलेवार जिम्मेदारी - कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार की जिम्मेदारी

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम तीरथ ने कैबिनेट मंत्रियों को कोविड-19 की रोकथाम के प्रबंधन एवं अनुश्रवण के लिए जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Apr 29, 2021, 10:14 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सरकार के सभी मंत्रियों को कोविड-19 की रोकथाम के प्रबंधन एवं अनुश्रवण हेतु जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशानुसार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को पौड़ी और रुद्रप्रयाग, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को नैनीताल, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को उधमसिंह नगर, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को टिहरी, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल को बागेश्वर और पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना कहर के बीच रेमडेसिविर की मांग, जानिए कहां भेजे कितने इंजेक्शन

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को देहरादून, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को चंपावत, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को चमोली, राज्यमंत्री रेखा आर्य को अल्मोड़ा और राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को उत्तरकाशी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी मंत्रियों से अपेक्षा की है कि वे तत्काल अपने-अपने जिलों की जिम्मेदारी लेते हुए, संबंधित जिलाधिकारियों से सरकार की तरफ से समन्वय बनाए. इसके साथ ही कोविड-19 की रोकथाम से संबंधित हर संभव कदम उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details