देहरादून: मंगलवार को दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर अतिथि गृह में कोरोनाकाल में गरीब जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के लिए हिल मेल फाउंडेशन की "सम्मान राहत सेवा" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस राहत सामग्री में गढ़वाल और कुमाऊं के ग्रामीण क्षेत्रों में राशन किट, सैनिटाइजर, पीपीई किट और मास्क भेजे गए हैं.
राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि पिछले दो माह में राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है. राज्य में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों का परिणाम कारगर साबित हुआ है और राज्य में कोरोना का प्रभाव कम होने लगा है.
पढ़ें-देश में NPA वसूलने में उत्तराखंड सबसे आगे, सहकारिता बैंकों ने वसूला 60% बकाया