उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार संजय राणा का निधन, CM तीरथ ने जताया दुख - लोक कलाकार संजय राणा का निधन

उत्तराखंड के जाने-माने संगीतकार संजय राणा के निधन पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने संवेदना व्यक्त की है. संजय राणा संगीतकार के साथ गायक भी थे.

sanjay rana
संजय राणा

By

Published : Apr 26, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 11:41 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड के जाने-माने संगीतकार संजय राणा का निधन हो गया है. उनके निधन से उत्तराखंड संगीत जगत को बड़ी क्षति पहुंची है. उनके निधन पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात करीब दो बजे संगीतकार संजय राणा का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. इससे उत्तराखंड संगीत जगत में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्टीट कर उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्टिटर हैंडल पर लिखा है,'उत्तराखंडी संगीत के प्रसिद्ध संगीतकार श्री संजय राणा जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. मैं उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस नेता और इफको के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

बता दें कि संजय राणा उत्तराखंडी संगीत जगत के प्रसिद्ध संगीतकार थे. उन्होंने सैकड़ों गीतों को अपने संगीत में संजोया था. संजय राणा गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी आदि गीतों पर संगीत देते थे. उनके निधन पर उत्तराखंड के लोक कला, संस्कृति और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. संगीतकार संजय राणा अपने संगीत के साथ ही अन्य क्षेत्रों में सक्रिय रहते थे. दिवंगत संजय राणा अभिनय के साथ गायक भी थे. उन्होंने अपने संगीत से कई बेहतरीन हिट गीत उत्तराखंड को दिए हैं.

Last Updated : Apr 26, 2021, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details